Published On : Wed, Jan 12th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

पल्स पोलियो का पहला डोज 23 को, जिलाधिकारी विमला आर. ने ली बैठक

Advertisement

नागपुर. 23 जनवरी को होने वाले पल्स पोलियो अभियान में जिले का एक भी बच्चा वंचित न रहे, उक्त निर्देश जिलाधिकारी विमला आर. ने बैठक में दिये हैं. उन्होंने कहा कि शून्य से 5 वर्ष आयुवर्ग का कोई भी बच्चा नहीं छूटना चाहिए और अभियान 100 फीसदी सफल होना चाहिए. अभियान के दौरान उन्होंने कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के भी निर्देश दिया.

बैठक में अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षा वाकोडीकर, माताबाल संगोपन अधिकारी डॉ. दावल सालवे, अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. मड़ावी, उप प्रादेशिक परिवहन विभाग के गावंडे, जिला आपूर्ति अधिकारी रमेश बेंडे व समन्वय समिति के सदस्य उपस्थित थे. 23 जनवरी को जिले के 1,604 गांवों में 1,03,350 को ड्राप पिलाया जाएगा. इसके लिए 2,702 सेंटर बनाए जा रहे हैं. साथ ही 1,028 ट्रांजिट टीम, 381 मोबाइल टीम, 4,948 आईपीपीआई, 36 नाइट टीम व 6,302 अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किये जाएंगे.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement