Published On : Tue, Sep 6th, 2016

सी ए रोड पर नकाबपोश ने एक ७२-वर्षीय वृद्ध पर गोली चलाई

Advertisement

firing in nagpurनागपुर: आज सुबह सी ए रोड पर सनसनी तब फैली जब एक ७२ वर्षीय वृद पर एक नकाबपोश इंसान ने ४-५ गोली चलाई और फरार हो गया.

यह वारदात सेप्टेंबर ६, २०१६ के ८ और ८:१५ के बीच मे घटा. सूत्रों के अनुसार, जब घायल व्यक्ति जिसका नाम एक्नात धर्माजी निंगद्दे बताया जा रहा है, वा अपने टी वी एस स्क्कोटी पेप गाड़ी पर सवार हो कर अग्रासेन भवन चौक पर स्तित पेट्रोल पंप के पीछे जा रहा था, एक नकाबपोश इंसान कली रंग के होंडा अक्तिवा पर सवार हो कर आया और एकनाथ पर ४-५ गोली धाग दिया और फरार हो गया.

जानकारी प्राप्त होते ही तहसील पोलीस के अधिकारी और कर्मचारी गुन्हा के स्पॉट पर पहुँच गये. जब वो पहुँचे, तब वृढ़ नीचे गिरा हुआ था और खून बह रहा था. पोलीस ने तुरंत घायल व्यक्ति को मेयो हॉस्पिटल मे पहुँचा दिया. घायल की हालत घांबीर बताई जेया रही है.

पोलीस के आला अधिकारी गुन्हा के स्पॉट पर पहुँच गये हैं और सभी पहलुओं पर जाँच कर रही है.

Advertisement

पुरानी रंजीश भी एक कारण हो सकता है ऐसे कयास लगा रहे हैं. एक्नात धर्माजी निंगद्दे अधिवक्ता अनूप निंगद्दे की पिता है. रिपोर्ट लिखे जाने तक उनकी हालात नाजुक बनी हुई थी

firing in nagpur central avenue