Published On : Wed, Oct 8th, 2014

कन्हान : ट्रक में लगी आग, चार गायें झुलसी


जबलपुर से गायों को लेकर जा रहा था कत्लखाना

Fire truck
कन्हान (नागपुर)। 
जबलपुर से गायों को लेकर कत्लखाना जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 ए क्यू 4291 में आज सुबह अचानक आग लग गई. ट्रक के चालक और कंडक्टर स्थानीय आंबेडकर चौक पर ट्रक को छोड़कर भाग खड़े हुए. आग से कुछ गायें झुलस गईं. इस घटना के बाद कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण बन गया था, जिसे पुलिस ने शांत करवाया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर से गायों को लेकर जा रहा यह ट्रक कन्हान के पास पंक्चर हो गया था. इससे हुई घर्षण से ट्रक में आग लग गई. चालक और कंडक्टर आंबेडकर चौक पर ट्रक को छोड़कर भाग गए. नागरिकों की नजर पड़ने पर जलते ट्रक को बुझाया गया और ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरी गायों को बाहर निकाला गया. इससे यहां का माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया था.

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

fire in truck
सूचना मिलते ही थानेदार दल-बल के साथ पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया. चार गायें गंभीर रूप से झुलसी हैं. बाकी गायें सुरक्षित हैं. नागरिकों ने बाद में थानेदार को एक प्रतिवेदन देकर इस तरह की घटनाओं पर कार्रवाई की मांग की है.

kan
Fire

Advertisement
Advertisement