नागपुर: 16 यात्रियों को नागपुर से अमरावती की ओर ले जा रही नागपुर (गणेशपेठ) आगर की शिवशाही बस में बीच में आग लग गई। सभी लोग समय पर बस से उतर गए और कोई जनहानी नहीं हुई है। हालांकि, बस समेत कई लोगों के बैग और उनका सामान पूरी तरह से जल गया। घटना नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोंढाली (काटेल) थाना क्षेत्र के चमेली शिवारा में मंगलवार (4) सुबह करीब 8 बजे की है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
गणेशपेठ (नागपुर) आगर की शिवशाही बस संख्या एमएच-06/बीडब्ल्यू-0788 16 यात्रियों को लेकर नागपुर से अमरावती की ओर जा रही थी, तभी बस चालक अब्दुल जहीर (उम्र 43 साल, कामठी निवासी) ने चमेली शिवार में बस के इंजन से धुआं निकलते देखा। इसलिए उन्होंने साईं मंदिर के पास सड़क के किनारे बस खड़ी कर दी और कंडक्टर उज्ज्वला देशपांडे (40, नागपुर निवासी) ने सभी यात्रियों को तुरंत नीचे उतरने का निर्देश दिया। बस के धू-धू कर जलने से बस में सवार सभी यात्री उतर कर काफी दूर निकल गए। कोई चोटिल नहीं हुआ।
इस बीच, कोंढाली के गणपतराव घाटे ने कांग्रेस नेता सुनीता गावंडे को घटना की जानकारी दी और पुलिस को सूचित किया। सुनीता गावंडे ने यात्रियों की काफी मदद की। पुलिस के निर्देश के मुताबिक सोलर एक्सप्लोसिव, इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव और काटोल नगर परिषद की दमकल की एक-एक गाड़ी मौके पर पहुंची। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। चालक अब्दुल जहीर ने कहा कि जब वह ऊपर की ओर जा रहा था तो उसने देखा कि बस में आग लगी हुई थी। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक बस का कंकाल ही रह गया था।
आभूषणों सहित कॅश और सामग्री जल गई
इस बस में 16 यात्री सवार थे। इनमें कोंढाली के 2, तालेगांव के 5 और अमरावती के 9 यात्रियों का समावेश था। कई लोग जलती हुई बस से अपना बैग नहीं निकाल सके। इससे तमाम बैग में सेने-चांदी के आभूषण, नकदी व अन्य सामग्री पूरी तरह जल गई। पद्मा वाकोड़े (उम्र 63 साल, अजनी चौक निवासी, नागपुर) ने बताया कि आग में उनके सोने का मंगलसूत्र जल गया है और काफी आर्थिक हानि हुई है।