Published On : Thu, Mar 26th, 2015

अमरावती : रिश्वतखोर अप्पर आयुक्त पर एफआइआर

Advertisement


आय से अधिक संपत्ति का मामला

अमरावती। रिश्वतखोरी के मामले में रंगेहाथ पकड़े गए आदिवासी विकास विभाग के अप्पर आयुक्त भास्कर पांडूरंग वालीबे की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है, एसीबी की कार्रवाई के बाद अब आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में आयुक्त वालिबे पर फ्रेजरपुरा थाने में एफआइआर दर्ज किया.

बेतहाशा संपत्ति बरामद
18 जुलाई 2014 को एसीबी ने वालिबे को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. इस दौरान एसीबी ने वालिबे के अमरावती व ठाना स्थित मकानों की तलाशी ली थी. जिसमें 91 लाख 78 हजार नगद, 3 फ्लैट, 1 दूकान, फोरव्हीलर, दुपहिया व 4 एक्कड जमीन समेत अवैध प्रापर्टी मिली थी, जो इसकी आय से 178 फीसदी ज्यादा थी. यह रकम अवैध तरीके से कमाई गई है, जांच में यह बात स्पष्ट होने से एसीबी के उपअधीक्षक आर.एन.घुले ने थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया.

ACB logo

Representational pic