Published On : Tue, Jan 27th, 2015

धारणी : फारेस्ट रेंजर समेत 5 पर एफआइआर

Advertisement


कार्रवाई के नाम पर लिए 15 हजार

Pintu Dharni
धारणी (अमरावती)।
अवैध गोंद बिक्री करने पर कार्रवाई का डर दिखाते हुये मारपीट कर 15 हजार की फिरौती लेने के आरोप में वन रेंजर समेत 5 वन कर्मियों के खिलाफ धारणी पुलिस ने एफआइआर दर्ज किया है. धारणी से 60 किमी अंतर पर तलई रेलवे इस गांव में 23 जनवरी को अकोट वन्य जीव विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी खराटे के नेतृत्व में अन्य वन कर्मियों पिंटु छुलसिंग ससोते के घर पर छापा मारा.

घर में घुसकर मारपीट
यहां घर में प्रवेश कर जबरदस्त मारपीट की. तू अवैध रुप से गोंद बेचता है, ऐसा बोलकर फारेस्ट नाका पर पूछताछ के लिए ले गये. जहां उसके पैरों व पीट पर वार किये. मारपीट के बाद उससे 15 हजार की रकम लेकर छोड़ दिया. धारणी पुलिस ने उसकी रिपोर्ट व मेडिकल सर्टीफिकेट पर रेंजर खराटे, वन कर्मी राठौड, पाटील, कडू, इनकर के खिलाफ मामला दर्ज किया. पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने प्रकरण की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

आरोप बेबुनियाद
अकोट विभाग के उप वनसंरक्षक वर्मा ने कहा कि पिंटू अवैध गोद तस्करी का आरोपी है. जिससे गोद जब्त कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई की वजह से पिंटू ने कर्मचारियों पर झूठे आरोप लगाये है.