Published On : Wed, Nov 21st, 2018

हुँकार सभा के विरोध में दाखिल याचिका हाईकोर्ट ने मंजूर की

Advertisement

नागपुर: हुँकार सभा के विरोध में मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में दाखिल याचिका को अदालत ने मंजूर कर लिया है। पूर्व नगरसेवक जनार्दन मून ने हुँकार सभा के विरोध में यह याचिका दाखिल की है। मून ने याचिका के साथ रखे अपने पक्ष में कहाँ है कि इस आयोजन में लाखों लोग शामिल होंगे। राम मंदिर का मुद्दा संवेदनशील है और जब मामला देश की सर्वोच्च अदालत में विचाराधीन है तो ऐसे आयोजन का कोई मतलब नहीं बनता। राम मंदिर मुद्दे की वजह से हिंदू और मुस्लिम धर्मो के अनुयाईयों के बीच टकराव की स्थिति है ऐसे में अगर यह आयोजन होता है तो इससे समाज में विद्वेष फैलेगा। मून ने अपनी याचिका में अदालत से कार्यक्रम को रद्द करने की माँग है। दूसरी तरह हुँकार सभा के आयोजकों का कहना है कि किसी भी मसले को लेकर कोई भी व्यक्ति अदालत जाने के लिए स्वतंत्र है। आयोजन को लेकर जिन कार्रवाई की आवश्यकता होती है उसे पूरा किया गया है। मून की याचिका पर गुरुवार हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।