Published On : Sat, Feb 14th, 2015

बुलढाणा : दो मजनुओं की नागरिकों ने की जमकर धुलाई


Bike Burnt
बुलढाणा।
व्हॅलेंटाईन डे के अवसर पर लड़कियों को मिलने गए दो मजनुओं की स्थानिय नागरिकों ने जमकर धुलाई की. वहीं उक्त युवकों की दुपहिया जला दी. इस घटना में दोनो युवक जख्मी हो गए. यह घटना आज सर्क्युलर रोड परिसर में घटी. इस घटना से व्हॅलेंटाईन डे मनाने वाले प्रेमी युगलों में खलबली मच गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार देऊलघाट और लाखनवाडा के दो युवतियां निजी पुलिस भर्ती प्रशिक्षण संस्था में शिक्षा ले रही है. दोनों युवतियां सर्क्युलर रोड परिसर में भाड़े से रहती है. वहीं तालुका के तराडखेड के दो युवक भी पुलिस भर्ती प्रशिक्षण ले रहे है. आज दोपहर तीन बजे के करीब व्हॅलेंटाईन डे के अवसर पर दोनों युवक दुपहिया से उक्त युवतियों को मिलने के लिए सर्क्युलर रोड परिसर में गए. इस दौरान स्थानिय नागरिकों ने उनसे पूछताछ की. जवाब में युवकों ने टालमटोल जवाब दिया. इस वजह से घुस्सा हुए नागरिकों ने दोनों को मारपीट करनी शुरु की. दौरान एक युवक घटनास्थल से भागने में सफल हुआ. लेकिन  दूसरे युवक की नागरिकों ने जमकर धुलाई की. वहीं कुछ नागरिकों ने उक्त युवकों की दुपहिया जला दी. इस घटना की जानकारी मीलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर युवक को छुड़ाकर पुलिस स्टेशन में लाया. खबर लिखे जाने तक कार्रवाई शुरू थी. इस घटना से व्हॅलेंटाईन डे मानाने वाले प्रेमी युगलों में खलबली मच गई है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
16 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,700 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,800/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above