Published On : Sat, Dec 6th, 2014

तलेगाँव : ट्रक-मारुति वैन में भीषण भिड़ंत, चालक मृत

Advertisement


तलेगाँव हादसे में ट्रक सहित ड्राइवर गिरफ्तार

Van accident
तलेगाँव (शा. पंत) (वर्धा)।
तलेगाँव से 1 कि.मी. की दूरी पर दत्त मंदिरा के सामने राष्ट्रीय महा मार्ग क्र 06 पर ट्रक ने मारुति वैन को जोरदार ठोस मार देने से कार चालक की घटनास्थल पर प्राण पखेरू उड़ गए. यह घटना 6 दिसम्बर की शाम 4.15 के करीब हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 06 के तलेगाँव से 1 कि.मी. की दूरी पर दत्त मंदिर के पास नागपुर से अमरावती की ओर जा रहे ट्रक क्र. एम.एच. 40 वाई 306 ने सामने से आ रही मारुति वैन क्र. एम.एच. 27 एल. 8732 को जबरदस्त टक्कर मार दी. इसमें मारुति चालक रयासद अली अजगर अली (50), कारंजा निवासी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस दुर्घटना के वक्त महामार्ग पर सड़क बनाने का काम किए जाने से यातायात इकतरफा जारी था. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मारुति वैन का अग्र भाग बुरी तरह पिचक गया. जिसमें उलझे कार चालक को काफी प्रयासों के बाद निकाला जा सका, उससे पूर्व ही उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे. ट्रक चालक रवि उत्तमराव मोरे (24) को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को कब्जे में लेकर तलेगाँव पुलिस मामले की जाँच करने में जुट गई.

Gold Rate
04 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,300 /-
Gold 22 KT ₹ 93,300/-
Silver/Kg ₹ 1,12,100/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

truck van accident

Advertisement
Advertisement