गडचांदुर (चंद्रपुर)। कोरपना तालुका पद्मशाली समाज संघटना गडचांदुर की ओर से हालही में मार्कन्डेय जयंती और महाशिवरात्री महोत्सव के उपलक्ष पर यहां के कन्यका मंदिर सभागृह में पद्मशाली समाज की ओर से सम्मान आयोजित किया गया. कार्यक्रम अध्यक्ष स्थान पर प्राचार्य बी.बी. झंझाड थे. तथा प्रमुख अतिथि उप प्राचार्य सुभाष पात्रिकार प्रा. शरद बेलोरकर, कन्यका मंदिर के विश्वस्त रमाकांत कोमावार, पद्मशाली समाज के अध्यक्ष, प्रा. विजय आकनुरवार, अशोक गुंडेही, संजय रेब्बावार, सुनील अल्लेवार, श्रीनिवास बडर आदि उपस्थित थे.
सर्व प्रथम मार्कन्डेय ऋषि प्रतिमा का पूजन करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस दौरान गडचांदुर नगरपालिका नवनिर्वाचित नगरसेविका अरुणा बेतावार का समाज महिला भगिनी वर्षा अल्लेवार, नयना आकनुरवार, शकुंतला रेब्बावार, संध्या आकनुरवार, परसावार ने साडी और पुष्पगुच्छ और श्रीफल देकर सत्कार किया गया.
इस दौरान प्राचार्य बी.बी. झंझाड, सुभाष पात्रिकार, शरद बेलोरकर, विजय आकनुरवार, सतीश बेतावार, रमाकांत कोमावार, ने समाज के विकास के लिए सभी ने एकत्रित आने का आवाहन किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक डा. बंडू आकनुरवार ने किया. संचालन वैशाली भंडारकर ने किया वहीं आभार मीरा बडगु ने माना. कार्यक्रम के लिए राजेश परसावार, दिलीप आकनुरवार, विकास भंडारवार, प्रवीण बोमावार, सुनीता गुंडेही, अल्का आकनुरवार आदि उपस्थित थे.

