Published On : Thu, Oct 26th, 2017

एफडीए ने जब्त की छापामार कार्रवाई में 1.32 लाख की सुगंधित सुपारी

Advertisement
FAD Office transforming in Godam

File Pic

नागपुर: अन्न व औषधि प्रशासन विभाग अर्थात एफडीए की ओर से वाड़ी के एक गोदाम में छापामार कार्रवाई कर 1 लाख 32 हजार रुपए की प्रतिबंधित सुगन्धित सुपारी जब्त की है. जानकारी के अनुसार अन्न विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर वाड़ी के खड़गाव रोड के जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड ट्रांसपोर्ट के गोडाउन में छापा मारा.

इस दौरान अन्न विभाग ने 369 किलो सुगन्धित सुपारी जब्त की. जब्त माल की अनुमानित कीमत 1 लाख 32 हजार रुपए है. यह सुपारी बाजारों में बेची जानेवाली थी. अन्न विभाग ने जब्त किए गए माल में से 1 नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है.

यह कार्रवाई सहायक आयुक्त शशिकांत केकरे व शरद कोलते के मार्गदर्शन में किया गया. इस कार्रवाई में अन्न सुरक्षा अधिकारी के. आर. गेडाम व एम. पी. चहानंदे उपस्थित थे. अन्न विभाग ने इस दौरान नागरिकों के लिए भी फ़ोन नम्बर जारी कर जानकारी देने की अपील की है.