Published On : Thu, Oct 8th, 2020

किसानों को दिया गया सुरक्षित फवारणी प्रशिक्षण

Advertisement

मारोतराव वादाफळे कृषी महाविद्यालयाचा के छात्र शुभम दिवाकर मोहोड़ ने रोहना में सुरक्षित छिड़काव और विषबाधा को रोकने के महत्व का प्रदर्शन किया।

यह कार्यक्रम कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत रोहना के किसानों के लिए आयोजित किया गया था। सतीश गुलाबराव बंबले, कृषि सहायक श्री। अमित वानखड़े, श्री। प्रभाकर खारबे, श्री। दिवाकर खारबे, श्री प्रभाकर भोयर, श्री चंद्रशेखर मोहोड़, श्री लीलाधर मोहोड़, श्री जीवन टैगडे, श्री नीलेश टैगडे, श्री गजानन डकोले आदि ने सहायता की