Advertisement
विधायक भाऊसाहेब फुंडकर व एड. आकाश फुंडकर ने दिया परिवारों को सांत्वना
खामगांव (बुलढाणा)। किसानों के लिए कठिन समय है, पर अब केन्द्र और राज्य में भाजपा की किसानों के हित रक्षक सरकार है. यह सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है. सूखे की विकट स्थिति में सरकार किसानों को सर्वतोपरि मदद करेगी. उसके लिए किसान आत्महत्या का मार्ग अख्तियार न करे. उक्त आशय की अपील भाजपा के वरिष्ठ नेता विधायक भाऊसाहेब फुंडकर ने की. वे खामगांव तालुका के किन्ही महादेव में बीते कई दिनों से सूखा, फसल खराब होने, कर्ज से बेजार होकर शंकर एकनाथ लांडे, रामकृष्ण शत्रुघ्न गावंडे व श्रीराम खंडुजी दांदळे के आत्महत्या किए जाने के बाद किसानों के परिवारों से बातचीत कर आत्महत्या नहीं करने की अपील कर रहे थे. उनके साथ भाजपा के तालुकाध्यक्ष शरद गायकी भी मौजूद थे.