महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी ( किसान खेत मज़दूर विभाग ) के उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने केंद्रीय बजट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस नेता अग्रवाल ने इसे चुनावी बजट कहा है, व हकीकत से परे करार दिया है. केंद्रीय बजट में सिर्फ घोषणाएं की गई हैं, लेकिन उसे पूरा करने का कोई रोड मैप नहीं बताया गया है. जाहिर ये भी महज हवा-हवाई साबित होने वाला है. कांग्रेस नेता ने इनकम टैक्स स्लैब पर कहा कि जब 8 लाख वाले को पिछड़ा समझा फिर इन्कमटैक्स में 5 लाख की ही छूट क्यों. साथ ही किसानों को भी सिर्फ सब्जबाग दिखाए गए हैं. अग्रवाल ने आगे कहा की आखिर की गई घोषणाओं को सरकार कहा से करेंगी पूरा पता नहीं है. कहां से राशि आएगी ये पता नहीं. ये घोषणा बस चुनाव के लिए की गई है. सिर्फ घोषणाएं करना ही मोदी सरकार का काम है. इस बजट में भी किसानों और नौजवानों को ठगने का काम किया गया है. किसानो को सालाना मात्रा ६००० देने की घोषणा उनके जख्मों पर नमक छिडकने के सामान है। पहले भी कई घोषणाएं की गई हैं लेकन आज तक कोई भी घोषणा पूरी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि जनता ने भी फैसला कर लिया है कि केंद्र से एनडीए सरकार को हटाना है.









