Published On : Wed, Oct 8th, 2014

तिवसा : कर्ज में डूबे किसान ने जहर खाकर आत्महत्या की

Advertisement


Mrutak Ashok Thakre
तिवसा।
तिवसा तालुका के ग्राम डेहणी में कर्ज में डूबे किसान अशोक ठाकरे ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. फसल नहीं होने से कुछ दिनों से वह परेशान था. घटना मंगलवार की दोपहर घटी.

52 वर्षीय किसान अशोक ने अपनी चार एकड़ जमीन पर सोयाबीन की बुआई की थी. इसके लिए उसने सहकारी संस्था और निजी साहूकार से कर्ज लिया था. सोयाबीन के पकने के बाद कर्ज की अदायगी का उसका विचार था. लेकिन उसकी आंखों के सामने फसल के बरबाद होने से पिछले कुछ दिनों से वह परेशान था. इसी परेशानी में कल दोपहर साढ़े 12 बजे उसने अपनी जीवनयात्रा समाप्त कर ली. उसके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी हैं.

अशोक ठाकरे इसी परेशानी के कारण एक खेत में काम करने लगा था. ग्रामीणों ने ठाकरे के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.