Advertisement
Nagpur: नागपुर में आम आदमी पार्टी द्वारा किसान आत्महत्या पर सरकार का ध्यान खीचने के लिए प्रदर्शन किया गया | इस प्रदर्शन के माध्यम से पार्टी ने रह्या सरकार पर किसनो की समस्या के प्रति गंभीर न होने का आरोप लगाया |
पार्टी ने अपने प्रदर्शन में थाली बजाओ आंदोलन भी किया | आम आदमी ने सरकार से मांग की की सरकार तुरंत कोई निर्णायक फैसला ले जिससे की किसनो की आत्महत्या पर रोक लगाई जा सके | पार्टी के मुताबिक राज्य की देवेन्द्र फ़ड़नवीश सरकार ने चुनाव से पहले किसनो को कई तरह के अश्वाश दिए थे जिससे की उनके मुश्किल का हो कर ठोस हल निकले ग पर अगर अब तक के सरकार के कार्यकाल को देखा जाये तो किसनो को बड़ी फोरी रहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है | इसलिए सरकार तुरंत किसनो पर से सात बारा का बोझ हटाकर 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की तुरंत मदत जाहिर करे |