Advertisement
खामगांव.
कर्ज से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है । मोताला तहसील के मुर्ती गांव के किसान बाबुराव नामदेव घुरंधर (42) ने 16 अप्रैल को घर से कुछ ही दुरी पर स्थित नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान के पास ३ एकड़ खेत थे । इस खेत पर जिला बैंक से लिया हुआ २० हजार रूपए कर्ज बकाया है। उसके कारण वह गत कुछ दिनों से परेशान था। मृतक बाबुराव धुरंदर अपने पीछे माँ, पत्नी, 1 लड़का, 1 लड़की का भरा पूरा परिवार छोड़ गया है। बोराखेडी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज़ किया है।
Representational Pic