नागपुर: राहुल गांधी ने सावरकर का अपमान किया और उद्धव ठाकरे मानों उनकी गोद में बैठ गए। उद्धव तुझे क्या हुआ, तुझे क्या हुआ, तू ऐसे कैसे बरबाद हो गया? उद्धव मुझे फड़तूस गृहमंत्री कहते हैं, लेकिन मैं फडतूस नहीं कारतूस हूं। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर ‘झुकेगा नहीं तो घुसेगा’ शब्दों से हमला बोला। वे सावरकर गौरव यात्रा के समापन अवसर पर बोल रहे थे।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सुधांधु त्रिवेदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले आदि मान्यवर मुख्य रूप से मौजूद रहे।
गडकरी ने कहा कि अगर यह कहा जाए कि सावरकर ने बलिदान नहीं दिया तो किसी ने भी आज़ादी के लिए बलिदान नहीं दिया। महात्मा गांधी ने स्वयं सावरकर को एक उत्साही देशभक्त और साहसी कहा था। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महात्मा गांधी जो जानते थे, वह वर्तमान में राहुल गांधी नहीं जानते।
राहुल गांधी को धन्यवाद: गडकरी
जैसे राहुल गांधी ने सावरकर का अपमान किया, उन्हें सावरकर गौरव यात्रा निकालने का मौका मिल गया, सावरकर के योगदान की गाथा घर-घर पहुंच रही है। इसके लिए राहुल गांधी को धन्यवाद। उन्हें इसी तरह का काम करते रहना चाहिए।