Published On : Fri, May 19th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

फडणवीस ने किया काटोल अनुमंडलीय पुलिस स्टेशन एवं आवासीय परिसर का उद्घाटन

नागपुर: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को काटोल में नए अनुमंडल पुलिस थाने, काटोल और नरखेड में पुलिस आवासों का उद्घाटन किया।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को उपमंडल कार्यालय काटोल में समीक्षा बैठक के लिए आए। इस अवसर पर अद्यतन अनुमंडलीय पुलिस कार्यालय और ठाणे काटोल, साथ ही काटोल, नरखेड़, कुही पारशिवनी, खापा में फ्लैटों का उद्घाटन भी किया। उपमुख्यमंत्री ने स्वयं उपस्थित होकर काटोल में अनुमंडल कार्यालय का उद्घाटन किया जबकि अन्य स्थानों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सांसद कृपाल तुमाने, विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक अनिल देशमुख, विधायक आशीष जायसवाल, अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस आवास एवं कल्याण बोर्ड की प्रबंध निदेशक अर्चना त्यागी, विशेष पुलिस महानिरीक्षक डॉ. छेरिंग दोरजे, कलेक्टर डॉ. विपिन ईटनकर, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशाल आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप पाखले, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय चांदखेड़े, थानेदार अशोक कोली आदि सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

इस क्षेत्र के कई थानों में आवासीय परिसर की मांग कई वर्षों से की जा रही थी। काटोल में 63 और नरखेड में पुलिस के 61 फ्लैटों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन उपमुख्यमंत्री ने किया। लोकार्पण समारोह के बाद क्षेत्र में पेट्रोलिंग कारों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और विशेष कर्तव्य निभाने वाले पुलिसकर्मियों को उपमुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement