Published On : Tue, May 29th, 2018

अक्टूबर में शुरू होगी 1058 विषयो की परीक्षा

Advertisement

Nagpur University
नागपुर: नागपुर यूनिवर्सिटी ने शीतकालीन परीक्षाओ का टाइम टेबल 5 महीने पहले ही जारी कर दिया है. 3 अक्टूबर 2018 से यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं शुरू हो रही है. इस वर्ष लगभग 1058 विषयो की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. जिसमे एम.ए, एम.सी.एम, बी.ए, बी.एस.सी, एम.एस.सी, बी.सी.ए, बी.बी.ए, एम.बी.ए, बी.कॉम, एल.एल.एम, बी.ए,एल.एल.बी, एम.टेक, बी.एस.डब्ल्यू, एम्.फार्म, एम.एफ.ए, मास कम्युनिकेशन, एम.कॉम, एम.ई समेत अन्य विषय शामिल है.

यूनिवर्सिटी ने इस बार शीतकालीन परीक्षाओ की तारीखे जारी करने में काफी जल्दबाजी दिखाई है. अमूमन दो महीने पहले परीक्षाओ की तारीखे ज्यादातर बार जारी की जाती है. इसी वर्ष अप्रैल मई महीने की परीक्षाओ में भी तारीखे घोषित करने के बाद कई बार परीक्षाओ को यूनिवर्सिटी के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए पोस्टपोंन किया गया था. हालांकि इस बार भी यूनिवर्सिटी ने अपने नोटिफिकेशन में सुचना दी है कि परीक्षाओ की तारीखे बदली जा सकती है या फिर कैंसिल भी की जा सकती है.