Published On : Thu, Apr 2nd, 2020

लॉकडाउन में भी बाज नहीं आ रहे ‘शराब’ के शौकीन

Advertisement

नागपुर में शराब की दुकान में चोरी तो कर्नाटक में लूटी बोतलें

कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच शराब के शौकीनों के भारी दिक्कत हो रही है और वो अपनी तलब मिटाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं वहीं कई शौकीनों ने लॉकडाउन से पहले ही अपने कोटे का इंतजाम कर लिया था वहीं कई लोग ऐसे हैं जिनको इसकी तलब लग रही है लेकिन शराब की दुकानें बंद हैं।

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इन्हीं हालातों के बीच लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के नागपुर में शराब की दुकानों और बीयर बार में पिछले 48 घंटे में चोरी की चार घटनाएं सामने आई हैं। चोरी की वजह से शराब की दुकानों के पास गश्त बढ़ानी पड़ रही है।

राज्य के आबकारी विभाग के निरीक्षक ने बताया कि चोरी की चार वारदात हुई हैं , जिनमें चोरों ने हर जगह से करीब एक लाख रूपये मूल्य की शराब की चोरी की है।राज्य में लॉकडाउन के दौरान शराब की मांग बढ़ गई है। अंतर-जिला और अंतर-राज्य सीमाओं पर पुलिस की भारी मौजूदगी की वजह से गैरकानूनी आपूर्ति भी बंद हैं।

के गडग में शराब की दुकान से डेढ़ लाख रुपये की शराब लूटी गई,आबकारी विभाग और पुलिस की टीमों ने जांच शुरू कर दी है

वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराब नहीं मिलने पर कथित रूप से मेडिकल स्प्रिट पीने से दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति बीमार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हुसैन, समुद्रे और कुंजाम ने मंगलवार रात स्प्रिट पी ली थी। इसके बाद तीनों की तबियत बिगड़ गई।

उन्होंने बताया कि सुबह एक व्यक्ति की घर में मौत हो गई। अन्य दो लोगों को उनके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

केरल में शराब खरीदने के लिये विशेष पास हुए थे जारी

केरल उच्च न्यायालय ने नशे के आदी लोगों को शराब खरीदने के लिये विशेष पास जारी करने के राज्य सरकार के आदेश पर तीन हफ्ते के लिये रोक लगा दी है।डॉक्टरों ने नशे की लत के मद्देनजर ऐसे लोगों को आबकारी विभाग से शराब खरीदने की सलाह दी थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें विशेष पास जारी करने का आदेश दिया था।

न्यायमूर्ति ए के जयशंकरन नंबियार और न्यायमूर्ति शाजी पी चाली की पीठ ने सरकार को इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया है। केरल सरकार चिकित्सा आधिकारी संघ (केजीएमओए) समेत विभिन्न पक्षों ने याचिकाएं दायर कर आदेश को चुनौती दी थी, जिनपर अदालत ने यह फैसला लिया।

सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में डॉक्टरों की सलाह पर शराब के लती लोगों को लॉकडाउन (बंद) के दौरान शराब मुहैया कराने का आदेश दिया था।

Advertisement
Advertisement