Published On : Sun, Jun 5th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

वेकोलि ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

Advertisement

दिनांक 05.06.2022 को वेकोलि मुख्यालय में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. पर्यावरण दिवस के इस कार्यक्रम में सीएमडी श्री मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में तथा निदेशक (कार्मिक) डॉ संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री जे. पी. द्विवेदी एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अमित कुमार श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में सीएमडी श्री मनोज कुमार ने पर्यावरण संवर्धन हेतु वेकोलि द्वारा किए गए विविध कार्यों जैसे कि वृहद वृक्षारोपण, डस्ट सपरेशन के उपाय, फर्स्ट माईल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट, इको पार्क का निर्माण आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने संगठनात्मक कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु व्यक्तिगत प्रयासों को भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन सभी की नैतिक जिम्मेदारी है एवं हमे इस जिम्मेदारी का शत प्रतिशत वहन करना चाहिए।

Gold Rate
25 July 2025
Gold 24 KT 99,000 /-
Gold 22 KT 92,100 /-
Silver/Kg 1,15,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम के प्रारंभ में सीएमडी श्री मनोज कुमार ने उपस्थितों को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाई। इसके उपरांत कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल के संदेश का वाचन श्री कौशिक चक्रवर्ती, महाप्रबंधक (पर्यावरण) ने किया। कार्यक्रम के दौरान वेकोलि द्वारा पर्यावरण संवर्धन के क्षेत्र में किए जा रहे विविध प्रयासों पर आधारित पोस्टर का अनावरण भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने उपस्थित सभी कर्मियों को कॉटन की थैलियों एवं पौधों का वितरण किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री मिलिंद चहांदे, प्रबंधक (जनसंपर्क) एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री एस. के. जेना, महाप्रबंधक (खनन/पर्यावरण) ने किया।

 

Advertisement
Advertisement