
इससे पहले सोमवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। अब तक चार आतंकी मारे जा चुके हैं। आशंका जताई जा रही है कि अब भी कुछ आतंकवादी के पुंछ के मिनी सचिवालय और दूसरे घरों में छिपे हो सकते हैं। पुलिस के मुताबिक आतंकवादी बकरीद पर घाटी को दहलाने की फिराक में थे।
वहीं अनंतनाग के शेरबाग पुलिस स्टेशन पर किए गए ग्रेनेड हमले में एक नौजवान की मौत हो गई। 19 लोग घायल हो गए। घायलों में एक सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बकरीद पर घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और अफवाहें रोकने के लिए ब्रॉडबैंड सर्विस बंद रखी जा रही हैं। ईद के मौके पर सुरक्षा को लेकर कश्मीर के सभी 10 जिलों में कर्फ्यू लगा रहेगा।








