Published On : Wed, Apr 17th, 2024
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

पात्र दस्तावेज़ को आपात्र बताकर रद्द किया

आरटीई प्रवेश उप शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने ।
Advertisement

नागपुर : नागपुर आरटीई के वर्ष २०२३-२४ सत्र समाप्ति पर साधन गेट क्र-२ के उप शिक्षण अधिकारी तथा अध्यक्ष आरटीई वेरीफिकेशन कमेटी द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया के एक वर्ष बाद 19 से अधिक प्रवेश रद्द किए जो के नियमों को ताक पे रखता हुआ निर्णय था।

पालकों की शिकायत आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ इन्हें प्राप्त होने पर इस मामले की जानकारी ली गई जिसमें पाया गया है कि जिलाधिकारी कार्यालय से बनाई गई आय पत्रिका बोगस पाई गई

ये कह कर सुशील बंसोड उप शिक्षा अधिकारी ने दस्तावेज़ के आधार पर प्रवेशों को रद्द कर दिया । इस बात की पुष्टि करने के लिए प्रमाण पत्र को जाँचा गया तो प्रमाण पत्र महाराष्ट्र शासन की साइड पर सही पाया गया।

शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के साथ अन्याय किया जा रहा है और मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन स्वयं अधिकारी कर रहे हैं ।