Published On : Sat, Feb 4th, 2023

प्रभार पर चल रहा शिक्षण विभाग एक अधिकारी ४ पद संभाल रहा

शिक्षा विभाग के आयुक्त तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद क्या इस ओर ध्यान देंगे पदभार पर चल रहा शिक्षा विभाग यथावत स्थिति कुछ इस प्रकार है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण विभाग विगत कई वर्षों से प्रभार पर चल रहा है शिक्षण विभाग के माध्यमिक में ४ शिक्षण अधिकारी के पद है लेकिन १ भी पद पर अधिकारी नहीं । ४ उप शिक्षा अधिकारी का पदभार विस्तार अधिकारी प्रभारी सुशील बनसोड के पास है

इसी प्रकार शिक्षण विभाग प्राथमिक में २ उप शिक्षण अधिकारी के पद रिक्त हैं उनकी जगह विस्तार अधिकारी प्रभारी भास्कर झोडे व रमेश हरडे प्रभारी उप शिक्षण अधिकारी का पदभार संभाल रहे हैं।

Advertisement

तहसील स्तर पर गठ शिक्षण अधिकारी के १३ पद है लेकिन मात्र तीन अधिकारी मौजूद हैं बाक़ी 10 अधिकारी प्रभार पर कार्य कर रहे हैं
उसी प्रकार तहसील स्तर पर शला पोषण आहार के अधीक्षक के १४ पद मंज़ूर है जिसमें ३ तहसील तथा १ शहर में कार्यरत है उसी प्रकार जिल परिषद के अंतर्गत आने वाले विस्तार अधिकारी ५४ पद मंज़ूर है लेकिन मात्र २८ अधिकारी कार्यरत है । इस पर से अधिकांश समय इन अधिकारियों का VC मैं चला जाता है और उधर सरकार ने राइट टू सर्विस एक्ट तथा सूचना का अधिकार की नियमावली समयानुसार तय की गई है लेकिन कर्मचारियों के अभाव से नागरिक को कार्यालय के चक्कर हमारे सिवा कोई प्रशासनिक काम तय सीमा अनुसार नहीं होता यह आपबीती मो शाहिद शरीफ़ चेयरमैन आरटिइ एक्शन कमेटी तथा अशासकीय सदस्य जिला अधिकारी ग्राहक कल्याण परिषद इन होने दी है

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement