Published On : Thu, Feb 2nd, 2023

शिक्षा विभाग अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है ९.४५ पर अधिकारी व कर्मचारी नदारत ।

Advertisement

जिला परिषद द्वारा संचालित शिक्षण विभाग प्राथमिक तथा माध्यमिक मैं नागपुर ज़िले से शिक्षण अधिकारी के कार्यालय से जुड़ी समस्याओं के लिए ग्रामीण तथा शहरी भाग से लोग आते हैं लेकिन शासन निर्णय के अनुसार कार्यालय में कर्मचारी तथा अधिकारियों को 9:45 में उपस्थित रहना अनिवार्य है लेकिन नागरिकों की शिकायत मिलने पर मो शाहिद शरीफ़ चेयरमैन आरटिइ एक्शन कमिटी , स्वयं १ फ़रवरी को सुभा ९.४५ को पहुँचे तो वहाँ नज़ारा चौंकाने वाला था अधिकारी तथा कर्मचारी दोनो वर्ग के लोग उपस्थित नहीं थे कैमरे में क़ैद की गई तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही है

वहीं दूसरी ओर प्राथमिक तथा माध्यमिक कार्यालय में आने जाने वाले व्यक्तियों के लिए रजिस्टर रखा गया है जहाँ उन्हें अपने विषय में जानकारी देनी है लेकिन इसका कोई शासन निर्णय नहीं है इस विषय में जानकारी लेने पर शिक्षा विभाग के आयुक्त कार्यालय से पता चला है कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षण विभाग के कार्यालय कि गुणवत्ता के लिए नागरिकों को एक रजिस्टर रखा जाए जिसमें आने जाने वाले नागरिक इस कार्यालय के काम करने के तरीक़े से ख़ुश है कि नहीं । इसकी के लिए जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज़िम्मेदार है क्योंकि यह कार्यालय उनके अधीन आता है।