Published On : Thu, Jul 25th, 2019

पालघर में देर रात महसूस किए गए 3.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, डरे लोग

Advertisement

पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में बिती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 थी. रात एक बजकर पांच मिनट पर पालघर के तलासरी में भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया. उसके बाद सात झटके और महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र पालघर के पास धुंदलवाडी इलाका था.

लोगों में खौफ का माहौल
एक के बाद एक कई भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद पालघर के लोगों में खौफ का माहौल देखने को मिला. देर रात तक लोग अपने घरों के बाहर, पार्क में बैठे हुए नजर आए. इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र के पालघर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गये थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई. बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में इस साल 2019 में कई बार भूकंप आ चुके हैं.

तंबू में रहने को मजबूर हुए लोग
यहां पर आए दिनों भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है. यहां पर कुछ गांव ऐसे है जहां के लोग बार-बार महसूस हो रहे भूकंप के झटकों के कारण तंबू में रहना पसंद करते है. स्कूल की क्लास भी तंबू में होती है.