Published On : Tue, Aug 13th, 2019

पालघर में फिर आया भूकंप, कोई नुकसान नहीं

Advertisement

महाराष्ट्र में आज मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र के पालघर में मंगलवार सुबह 5 बजकर 38 मिनट पर 3.2 तीव्रता का झटका महसूस किया गया।

एएनआई के मुताबिक, आज सुबह 5 बजकर 38 मिनट पर महाराष्ट्र के पालघर में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। इससे पहले भी पालघर में भूकंप के झटके आ चुके हैं।

बीती 25 जुलाई को महाराष्ट्र के पालघर जिले में रिक्टर पैमाने पर 3.6 से 3.8 की तीव्रता के साथ छोटे भूकंपों के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर 3.8 की तीव्रता के साथ भूकंप आया था। दहानू, तलसारी और बोईसर इलाकों में महसूस किए गए थे।