नागपुर: भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यनन स्वामी ने मंगलवार 16 अगस्त 2016 को संघ मुख्यालय में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात की। प्रधानमंत्री के गृह राज्य के दौरे पर जा रहे स्वामी नागपुर संघ प्रमुख से मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। अपनी बेबाक राय को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले स्वामी बीते कुछ दिनों से खामोश चल रहे है। पिछली बार संघ प्रमुख से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करने वाले स्वामी आज चुपचाप ही निकल गए। स्वामी ने करीब आधे घंटे संघ प्रमुख से मुलाकात की। कयास लगाए जा रहे है कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने गौरक्षकों को लेकर जो बयान दिया था। उससे भारी नाराजगी इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगो में है। इस बयान के बाद फैली नाराजगी और मौजूदा राजनितिक परिस्थिति पर दोनों बीच चर्चा हुई। संघ प्रमुख से मुलाकात के बाद स्वामी सीधे जामनगर के लिए निकल गए।









