Published On : Mon, Jul 5th, 2021

डॉ. रोहित सावलकर का किया सम्मान

Advertisement

नागपुर : अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार नागपुर और अमरस्वरूप फाउंडेशन द्वारा सनदी लेखापाल दिवस पर डॉ. सीए रोहित सावलकर का सम्मान पुलक मंच परिवार के महावीरनगर स्थित कार्यालय में किया गया.

वर्धमान अर्बन को-आप बैंक के संचालक अतुल कोटेचा, श्री. जैन सेवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष सतीश जैन पेंढारी, अमरस्वरूप फाउंडेशन के विश्वस्त नीलेश मेहता, पुलक मंच परिवार की राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा डॉ. रिचा जैन के हस्ते शाल, धर्म दुपट्टा, मोतियों की माला से डॉ. सीए रोहित सावलकर का सम्मान किया. डॉ. रोहित सावलकर ने सीए करने के बाद फाइनांस में पीएचडी की हैं. संभवतः देश सबसे कम उम्र सीए हैं जिन्होंने पीएचडी की हैं. सम्मान समारोह का संचालन शुभांगी पोहरे ने किया, आभार प्रदर्शन शाखा महामंत्री प्रकाश उदापुरकर ने किया. इस अवसरपर अतुल कोटेचा ने हमें गर्व हैं नागपुर के इस युवक ने सीए होने के बाद सबसे कम उम्र में पीएचडी की हैं. डॉ. रोहित सावलकर जैसे सीए और पीएचडी करनेवाले अत्यल्प लोग हैं हमें ऐसे व्यक्तित्व का अभिमान हैं. देश के चुनिंदा सीए में भविष्य में नागपुर का नाम रोशन करेगा ऐसा मुझे विश्वास हैं.

कार्यक्रम में पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, नरेश मचाले, रमेश उदेपुरकर, दिलीप सावलकर, नितिन नखाते, सुभाष कोटेचा, डॉ. नरेंद्र भुसारी, सूरज जैन पेंढारी, राजेंद्र नखाते, निर्मल शाह, डॉ. रवींद्र भुसारी, प्रशांत सवाने, विनय सावलकर, प्रशांत भुसारी, प्रमोद भागवतकर, विशाल चाणेकर, गौरव अवथनकर, प्रा.आदेश बरया, श्रीधर आड़े, संजय नखाते, प्रभाकर मानेकर, अनिल गवारे, मंगेश इंदाणे, हेमंत सावलकर, प्रतिभा नखाते, आरती महात्मे, संगीता नायगावकर आदि उपस्थित थे.