Published On : Fri, Jun 15th, 2018

डॉ. राजेश नाईक ने विश्व रक्तदाता दिवस पर कियाँ “80” वाँ रक्तदान

Advertisement

मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है “, इस पंक्ती को ध्यान में रखकर विश्व रक्तदाता दिवस अवसर पर में विधायक श्री नागोजी गाणार, विधायक श्री गिरीषजी व्यास, विधायक श्री विकासजी कुंभारे, नागपूर महानगर पालिका, नागपूर, गांधी झोन, महल, की सभापती कु. वंदनाताई यंगटवार, कामगार कल्याण निरीक्षक श्री देवेंद्रजी दत्त, श्री गौरवकुमार मिश्रा, वरीष्ठ समाजसेविका सौ. मयुरीताई नाईक, सौ. रश्मीताई दत्त, सौ. सोनिकाताई मिश्रा, डागा स्मृती शासकीय महीला अस्पताल, गांधीबाग, नागपूर, की निवासी वैद्यकिय अधिक्षिका डॉ. सौ. माधुरीताई थोरात, रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ. सतिशचंद्रजी जयस्वाल, डॉ. सौ. संगिताताई मेहता, प्रयोगशाला तंत्रज्ञ राजाभाऊ नाईक, सौ. नंदाताई राऊत, सौ. आरतीताई कांबले, श्री संकेत बरडे, डागा स्मृती शासकीय महीला अस्पताल की समाजसेविका सौ. वर्षाताई बालपांडे, सौ. रजनीताई यादव, मयुरेश नाईक तथा अन्य मान्यवरों की प्रमुख उपस्थिती में भारत सरकार के स्वास्थ तथा परिवार कल्याण मंत्रालय के विशेषज्ञ समूह समिती के सदस्य, महाराष्ट्र राज्य रक्त संक्रमण परिषद के सदस्य, डागा स्मृती शासकीय महीला अस्पताल, नागपूर की नियामक समिती के सदस्य, आखिल भारतिय मराठी नाट्य परीषद, नागपूर शाखा के कार्यकारीणी सदस्य तथा श्री मयुरेश जिवनविकास परिवार संस्था के अध्यक्ष प्रा. डॉ. राजेश नाईक ईन्होंने “80” वाँ रक्तदान कियाँ।

इस अवसर पर श्री मयुरेश जिवनविकास परिवार संस्था कि ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कियाँ गयाँँ। इस कार्यक्रम में मान्यवराें के कर्कमलों द्वारा रक्तदाता कार्ड, रक्तदान का प्रमाणपत्र तथा स्मृतीचिन्ह प्रदान करके प्रा. डॉ. राजेश नाईक को उपकृत कियाँ गयाँँ।