लाखनी (भंडारा)। स्थानीय समर्थ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं विद्यापीठ शिक्षण मंच के भंडारा जिलाध्यक्ष डॉ. संजय गोविंदराव पोहरकर को आरटीएम नागपुर विद्यापीठ की सीनेट का स्वीकृत सदस्य चुना गया है. उनका चयन प्राचार्य श्रेणी से हुआ है. इस संबंध में 20 सितंबर को विद्यापीठ ने एक अधिसूचना जारी है.
उनके चयन पर प्राचार्य ल. गो. उर्फ प्रभुजी देशपांडे, शिक्षण मंच के सचिव डॉ. दत्तात्रय वाटमोडे, विद्यापीठ की स्थायी समिति के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. भुस्कुटे, विद्यापीठ शिक्षण मंच के अध्यक्ष डॉ. भुसारी के अलावा राष्ट्रीय शिक्षण संस्था लाखनी के सभी पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया है.
Published On :
Fri, Oct 10th, 2014
By Nagpur Today
लाखनी : डॉ. पोहरकर नागपुर विद्यापीठ की सीनेट में
Advertisement