Published On : Fri, Oct 10th, 2014

लाखनी : डॉ. पोहरकर नागपुर विद्यापीठ की सीनेट में

Advertisement

Sanjay Pohrkar
लाखनी (भंडारा)
। स्थानीय समर्थ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं विद्यापीठ शिक्षण मंच के भंडारा जिलाध्यक्ष डॉ. संजय गोविंदराव पोहरकर को आरटीएम नागपुर विद्यापीठ की सीनेट का स्वीकृत सदस्य चुना गया है. उनका चयन प्राचार्य श्रेणी से हुआ है. इस संबंध में 20 सितंबर को विद्यापीठ ने एक अधिसूचना जारी है.
उनके चयन पर प्राचार्य ल. गो. उर्फ प्रभुजी देशपांडे, शिक्षण मंच के सचिव डॉ. दत्तात्रय वाटमोडे, विद्यापीठ की स्थायी समिति के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. भुस्कुटे, विद्यापीठ शिक्षण मंच के अध्यक्ष डॉ. भुसारी के अलावा राष्ट्रीय शिक्षण संस्था लाखनी के सभी पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया है.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement