
एस.पी. यादव ने 18 मार्च 2015 को शहर पुलिस आयुक्त की कुर्सी संभाली थी. वह 17 माह तक यहां रहे. काफी समय से पुलिस आयुक्त के तबादले की चर्चा चल रही थी. इस दौड. में कई अधिकारियों के नाम लगातार सामने आ रहे थे. मुख्यमंत्री का शहर होने से पुलिस आयुक्त की कुर्सी हासिल करने के लिए ‘लॉबिंग’ भी चल रही थी. हाल में हुए कुछ घटनाक्रमों से प्रशासन काफी चिंतित था. सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह पहले ही बडे. स्तर पर पुलिस आयुक्त का तबादला किए जाने का फैसला हो गया था. डॉ. वेंकटेशम का नाम ‘फाइनल’ करके सरकार ने ‘मिस्टर क्लिन’ का चेहरा पसंद होने को प्राथमिकता दी.
डॉ. वेंकटेशम भारतीय पुलिस सेवा की 1988 बैच के अधिकारी हैं. उन्होंने अपने ‘कैरियर’ की शुरुआत गोंदिया से की थी.








