कोराडी (नागपुर)। कोराडी-महादुला में सुबह से चौक-चौक में भोजनदान और शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां के संघदीप बुद्ध विहार में डा. बाबासाहब आंबेडकर की 124 वी जयंती के उपलक्ष पर बुद्धपूजा करके डा. बाबासाहब आंबेडकर को अभिवादन किया गया.
बुद्ध विहार के अध्यक्ष पन्नालाल रंगारी ने अपने प्रास्ताविक भाषण में बताया कि, बुद्ध विहार महिला कक्ष के लिए ग्रापं कोराडी से 4 लाख, ओटा बांधने के लिए 3 लाख की निधि मिली है. वहीं यहां दिक्षाभूमि जैसा डोम बैठाया जाएगा. विपश्यना केंद्र के लिए जल्द ही ड्राइंग तैयार की जाएगी. इस दौरान प्रमुख अतिथि कोराडी सरपंच बापू बिरखेडे, नंदकिशोर बावनकुले, विठ्ठल निमोने उपस्थित थे. बुद्धविहार कमेटी की ओर से महादुला नगर पंचायत के नगर उपाध्यक्ष राजेश रंगारी और विनोद रंगारी ने विहार के कार्य में आर्थिक मदद करने पर पन्नालाल रंगारी के हांथों उनका सम्मान किया गया. उपाध्यक्ष युवराज वाघमारे ने मार्गदर्शन करते हुए डा. बाबासाहब आंबेडकर के आचार विचार ग्रहण करके अच्छी पीढ़ी निर्माण करने का आवाहन किया.
बोखारा गांव में पवन आवले अ.भा.पत्रकार महासंघ की ओर से धम्म्दीप बौद्ध विहार में पुजा की गई. इस दौरान सचिन आवले, रुपेश पाटिल, देवानंद आवले, प्रवीण आवले उपस्थित थे. स्मृति नगर, मॉडर्न स्कूल एनएच 69 गायकवाड ट्रेडर्स की ओर से भोजनदान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सामाजिक देवानंद गायकवाड, बाबा पंडित बबलू सोनारे, शशी मेश्राम, ग्रापं सदस्य पिंटू उमाठे, स्वप्निल केदार, अमोल मेंढे, मनोज वानखेडे ने परिश्रम किया. महादुला कैनाल रोड पर शताब्दी सांस्कृतिक क्रिडा और सामाजिक बहु.संस्था, सामाजिक कार्यकर्ता रत्नदीप रंगारी मित्र परिवार की ओर से भव्य भोजनदान और शरबत वितरण किया गया. वहीं डी.जे. की ताल पर कार्यकर्ता थिरक रहे थे.
महादुला-कोराडी परिसर में भव्य दुपहिया रैली निकाली गई. सभी ओर नील झंडे और बाबासाहब के कटआऊट दिख रहे थे. महादुला प्रभाग 3 धम्मकुटी सिद्धार्थ नगर, श्रीवास नगर, बाजार चौक संपूर्ण परिसर निलामय हुआ. “डा. बाबासाहब चा विजय असो” ऐसा जयघोष कार्यकर्ता दे रहे थे.
रात 6 बजे भव्य रैली
कोराडी-महादुला-बोखारा नाका, स्मृति नगर परिसर में डा. बाबासाहब आंबेडकर की 124 वी जयंती के उपलक्ष पर भव्य रैली निकलेगी. इस रैली में बालगोपाल, महिला, रिपा नेता, जिप सदस्य, नगरसेवक, ग्रापं सदस्य उपस्थित रहेंगे. रैली में संविधान देते हुए, महाड सत्याग्रह, बाबासाहब का विद्यार्थी जीवन पर झांकी निकलेंगी. रैली में पन्नालाल रंगारी, बाबू भालधरे, पवन आवले, नरेंद्र जारोंडे, सतीश करमरकर, दत्ता बन्सोड, विजय बागडे, प्रमोद बागडे, महेंद्र मडामे, दिलीप वाघमारे, विजय वाघमारे, राजेंद्र सोमकुंवर, मिलिंद बोरकर, बाबू बारमाटे, ज्ञानोबा सोनवणे, विलास तभाने, मनोज तागडे और अधिक संख्या में भीमसैनिक उपस्थित रहेंगे.
