Advertisement
नागपुर: अखिल भारतीय लोधी समाज ने समाज की युवा इकाई का राष्ट्रिय सचिव गुलाब बाबा उर्फ़ गुलाब खैरे को नियुक्त किया। इनकी नियुक्ति गत माह लोधी समाज की दिल्ली में हुई बैठक में राष्ट्रीय वरिष्ठ संरक्षक दादा लक्ष्मीनारायण सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने की।
गुलाब बाबा का सावनेर में अच्छा-खासा दबदबा है। वे नाके व रेती घाट संचलन के लिए कुख्यात है। इनके आगे नेशनल हाईवे और जिला प्रशासन नतमस्तक है। इन्हे सफेदपोश का वरदहस्त है। अब देखना यह है कि लोधी समाज गुलाब बाबा के नेतृत्व में किस ऊंचाई को छू पाता है।
– राजीव रंजन कुशवाहा