Published On : Wed, Jan 9th, 2019

अमेरिकी डॉक्टरों ने सर्जरी कर दूर की कई मरीजों की विकृतियां

Advertisement

जैन क्लब व भारतीय जैन संगठन के निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर में सैकड़ों ने लिया लाभ

नागपुर: जैन क्लब नागपुर और भारतीय जैन संगठन के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय मनोहर लाल ढड्ढा की स्मृति में न्यू एरा हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विदर्भा के कई स्थानों समेत पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में मरीजों की विकृतियों की सर्जरी कर उसे ठीक किया गया.

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस शिविर में अमेरिका के प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ. लारी बिस्टान और उनके सहयोगियों ने चेहरे की विविध विकृतियों से पीड़ित 88 मरीजों का ऑपरेशन किया. जिसमें 30 मरीजों की मेजर सर्जरी की गई. इस शिविर में यवतमाल, भंडारा, गोंदिया सहित मध्य प्रदेश एंड छत्तीसगढ़ के करीब 350 मरीजों ने लाभ लिया. इनका1 दिन पहले चयन किया गया. मरीजो एव परिजनों की निवास एव खाने पीने की व्यवस्था आयोजकों की ओर से की गई थी. इलाज कराने वाले मरीजों और परिजनों ने इस शिविर के लिए आभार माना.

इस शिविर के मुख्य सहयोगी शांतादेवी मनोहरलाल ढड्ढा परिवार थे. शिविर का उद्घाटन शांतादेवी मनोहरलाल ढड्ढा के हाथों हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्धमान अर्बन कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अनिल पारख, नरेशजी पाटनी, सुरेंद्र लोढ़ा जैन क्लब के अध्यक्ष डॉ सुनील पारख, महामंत्री राजन ढड्ढा, न्यू एरा हॉस्पिटल के नीलेश अग्रवाल निधीश मिश्रा, डॉ आनंद संचेती वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष हस्तीमल कटारिया आदि उपस्थित थे.

इस शिविर में प्रमुख रूप से सुधीर सहलोत, दिलीप रांका, विनोद चोरडिया, राजेन्द्र कोठारी, अजय बैद, राजय सुराना, सुधीर सुराणा,धीरज मालू, राजेश ढड्ढा, राकेश कोठारी, अनीश छाजेड़, दिनेश छाजेड़, नरेश भरुत,का आदि परिवारों ने आर्थिक सहयोग दिया, कार्यक्रम के संयोजक सुभाष कोटेचा, विनोद कोचर, है, जैन क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील पारख सचिव राजन ढड्ढा भारतीय जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रजनीश जैन कार्यक्रम में अजय पुगलिया, शैलेन्द्र मरोठी, संजय नाहटा, अतुल कोटेचा मनीष छलानी, शैलेश लश्करे, रमेश कोचर, बंटी कोठारी, गौतम कोठारी, ऋषि कोचर, रिसशब कोचर, प्रमोद कांकरिया, शरद मचाले, आदि ने अथक प्रयास किया.

Advertisement
Advertisement