Published On : Tue, Oct 29th, 2019

दी होलसेल ग्रेन सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के दिवाली स्नेह सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन

Advertisement

नागपुर– नागपुर मध्य भारत के 75 वर्ष पुराने व्यापारिक संगठन दी होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन का दीपावली स्नेह सम्मेलन हर्षोल्लास से परंपरा लॉन में सोमवार को आयोजित किया गया. एसोसिएशन के सचिव प्रताप मोटवानी के अनुसार सम्मेलन में पूर्व नागपुर के लगातार तीसरी बार चुने गए लोकप्रिय आमदार कृष्णा खोपड़े ने व्यापरियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की कलमना में व्यापरियों को होनेवाली सभी समस्याओ का शीघ्र समाधान किया जाएगा.

उन्होंने बताया की पूर्व नागपुर में स्मार्ट सिटी के तहत 3600 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. पुरे महाराष्ट्र में पूर्व नागपुर में अगले 2 साल में ऐतिहासिक परिवर्तन एवं विकास कामों की गंगा बहेगी।पूर्व नागपुर में सबसे ज्यादा विकास कार्य हुए है. इस अवसर पर मध्य नागपुर के विधायक विकास कुंभारे का भी शॉल एवं श्रीफल एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोषकुमार अग्रवाल एवं सचिव प्रताप मोटवानी, उपाध्यक्ष सुहास क्षीरसागर ने किया.

इसके पूर्व मंच पर व्यापारीक प्रतिनिधियों की सभा का आयोजन हुआ.जिसमे नाग विदर्भ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अश्विनभाई मेहाड़िया,पूर्व अध्यक्ष प्रकाश मेहाड़िया, सचिव रामवतार अग्रवाल, कोष्याध्यक्ष सचिन पुनियानी, नागपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष विष्णुकुमार पचेरीवाला, विदर्भ दाल मिलर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेश भोजवानी ,नागपुर इतवारी किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रामदास वजानी, सहसचिव प्रमोद सेदानी, कोषाध्यक्ष हरीश फुलवानी, भाजपा नेता जयप्रकाश गुप्ता, भाजपा व्यापरी आघाडी के अध्यक्ष संजय वाधवानी, सचिव अशोक शनिवारे, श्याम बजाज, राकेश गांधी, ए.पी.सी.एम्.सी. के पूर्व संचालक राजेश छाबरानी तथा जयप्रकाश पारेख उपस्थित थे.

सर्वप्रथम अतिथियों ने लक्ष्मीमाता के फोटो पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलन किया. तत्पश्चात अतिथियों का सत्कार अध्यक्ष संतोषकुमार अग्रवाल, सचिव प्रताप मोटवानी, उपाध्यक्ष सुहास क्षीरसागर, कोषाध्यक्ष मधु अग्रवाल, सहसचिव पवन पोद्दार, दीपक लाहोटी, कार्यकारिणी सदस्य महेश जेजानी, प्रवीण साहू, वीरभान तुलसवानी, अजयकुमार अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, दिलीप सच्चानी, सुधीर क्षीरसागर, राजेश मदरानी, जयेश शाह, दिनेश जाखोटिया ने किया.

इस अवसर पर नागपुर नागपुर होलसेल पोहा मुरमुरा मर्चेंट् एसोसिएशन के अध्यक्ष गेंदलाल शाहू, महेंद्र कटारिया, अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद् के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, रमेश लालवानी, केनवासिंग एजेंट वेलफेयर के सचिव श्याम बजाज, पूर्व अध्यक्ष रामवतार अग्रवाल, चिलज मर्चेंट अस्सोसिऐशन के अध्यक्ष विनोद गर्ग, डॉ. विंकी रूघवानी, प्रा.विजयकुमार केवलरामानी, विनोद गुरबानी, एड.मनोज जैन,सी.ए पुरुषोत्तम भट्टड़, नेत्रदान प्रचारक राजू चावला, रमेश उमाठे,चीनू जेसवानी, गंगोत्री ऑर्केस्ट्रा के कलाकारों का सत्कार किया.

सर्प्रथम नाग विदर्भ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अश्विन मेहाड़िया ने व्यापरियों को नववर्ष की बधाई देते हुए चैम्बर द्वारा व्यापरियों की सभी समस्याओ को सुलझाने का आश्वासन दिया. नागपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष विष्णुकुमार पचेरीवाला, नागपुर इतवारी किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष रामदास वजानी, सुरेश भोजवानी, ने अपने विचार प्रकट किए.सभी व्यापारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. अध्यक्ष संतोषकुमार अग्रवाल ने भी एसोसिएशन के सदस्यों को नववर्ष एवं दीपावली की बधाई देकर सुख, समृद्धि एवं बेहतर स्वास्थ की कामना की.

सचिव प्रताप मोटवानी ने कुशलता से मंच संचालन किया. उपाध्यक्ष सुहास क्षीरसागर ने आभार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में गंगोत्री ऑर्केस्ट्रा का समधुर गीत प्रस्तुति, स्वरुचि भोज का आयोजन हुआ.कार्यक्रम में प्रमुखता से होलसेल अनाज व्यापारी, दाल मिलर्स, केनवासिंग एजेंट, दलाल, आमंत्रित गणमान्य समेत सर्वश्री प्रशांत भैय्या, पदम् जैन, संदीप मोटवानी, राजेश पाटिल,राजेश अग्रवाल, सज्जन गोयल, सुभाष अग्रवाल,शंकर मोटवानी, रिंकू अग्रवाल, राजेश जेजानी,पंकज जैन, मुकुंद बजाज, पप्पू बजाज, नरेश अग्रवाल मौजूद थे.