Published On : Mon, Apr 29th, 2019

दिव्यांग क्रिकेट वर्ल्ड कप सिलेक्शन अभ्यास मैच के लिए नागपुर के खिलाड़ी शामिल

Advertisement

नागपुर: इंग्लैंड के लंदन में अगस्त 2019 में होनेवाले दिव्यांग टी-20 वर्ल्ड कप मैचेस के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के अभ्यास मैच के लिए नागपुर के गुरुदास राऊत, विनय यादव व सारंग चापले समेत अन्य खिलाड़ियों की संभावित सूची जारी की गई है. यह सूची ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ फिज़िकली चैलेंज के सचिव रवि चौहान द्वारा जारी की गई है. कर्नाटक के हुबली शहर के डी.आर.बेंद्रे क्रिकेट स्टेडियम में 5 से 11 मई तक अभ्यास मैच खेले जाएंगे. इस अभ्यास मैच के आधार पर अच्छे खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया जाएगा. भारतीय टीम के अभ्यास मैच के लिए महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इनमें गुरुदास राऊत, विनय यादव, सारंग चापले समेत अन्य खिलाड़ी शामिल है. इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान में जाकर भारतीय टीम को जीत दिलवाई है.