Advertisement
नागपुर: भारतीय जनता पार्टी की ओर से 15 जून से लेकर 30 जून तक ” संपर्क से समर्थन ” महासंपर्क अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान की शुरुवात शुक्रवार 15 जून से की गई थी. मंगलवार को प्रभाग क्रमांक 35 में नरेंद्र नगर, भीम नगर, जोगी नगर में शहर के संघटन महामंत्री भोजराज डुमबे, दक्षिण पश्चिम के भाजपा अध्यक्ष रमेश भंडारी, दक्षिण पश्चिम के विस्तारक डोरलीकर, दक्षिण पश्चिम के महामंत्री आशीष पाठक, प्रभाग की नगरसेविका विशाखा मोहोड़, नगरसेवक संदीप गवई, प्रभाग अध्यक्ष भूषण केसकर, प्रभाग महामंत्री प्रभाकर सायंकर, बूथ प्रमुख अमित पुजारी, अतुल सोनटक्के, विशाल मेश्राम, अतुल नाईक, राहुल रंगारी, जीवन कोंडे, राजेश सोनटक्के, छबू तुपे, रूपा भगत, सिमा पाटिल ने मिलकर नागरिको को इस अभियान से जोड़ा.