Published On : Mon, Mar 18th, 2019

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील वोरा का सेंटेनियल में दौरा

नागपुर: लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3234 एच1 के गवर्नर सुनील वोरा ने हाल ही में लायंस क्लब सेंटेनियल का आधिकारिक दौरा किया. इस उपलक्ष्य में उनसे मुलाकात का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रीजनल चेयरपर्सन प्रवीण भल्ला, जोन चेयरपर्सन मनोज साबले उपस्थित थे.

प्रेसिडेंट विधि झा ने क्लब के वर्ष भर चलाए गए प्रोजेक्ट और क्लब द्वारा सामाजिक हित में किए गए बहुमूल्य कार्यों की जानकारी दी. सेक्रेटरी वंदना बड़वाईक ने क्लब की रिपोर्ट पेश की. कोषाध्यक्ष प्रीति वरंभे ने वित्तीय रिपोर्ट पेश की. क्लब में महिलाओं की संख्या ज्यादा होने पर भी इस टीम ने कई सामाजिक कार्यक्रमों की दृष्टि से कई बेहतर काम किए, इसके लिए पदाधिकारियों ने क्लब की प्रशंसा की.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर नए सदस्यों ने शपथ ली. लियो प्रेसिडेंट मिली शर्मा ने भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी. इस कार्यक्रम में प्रशांत चैधरी, लक्ष्मीकांत देशपांडे, अवनिकांत वर्मा सहित क्लब के बोर्ड व सामान्य सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किरण निखार, स्नेहल व विमल गाठीबांधे, मंजूषा, अनुपमा, वर्षा डोफे, योगिता आदि ने प्रयास किया.

Advertisement
Advertisement