Published On : Fri, Aug 23rd, 2019

जिला बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में जीते मेडल

Advertisement

नागपुर: हाल ही में ठाणे जिले के उरन में हुए महाराष्ट्र राज्य बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट में नागपुर शहर संघटन का प्रतिनिधितत्व करते हुए क्रीड़ा व् युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे द्वारा जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय द्वारा संचालित जिला बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों ने अपना वर्चस्व साबित करते हुए विभिन्न ग्रुप में 9 मेडल हासिल किए है.

इसमें नव्यानवेली स्वामियार को गोल्ड मेडल,शरयु बालपांडे को ब्रॉन्ज़ मेडल, समीक्षा सिंग को ब्रॉन्ज़, कैडेट ग्रुप में श्रद्धा गहरवाल को गोल्ड मेडल, निदा अंजुम को सिल्वर मेडल, सबजूनियर में अपेक्षा विनकर को ब्रॉन्ज़ मेडल, केसर मिश्रा को ब्रॉन्ज़, जूनियर ग्रुप में मानसी निमजे को सिल्वर,पूर्वा वाकोड़े को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ. यह सभी खिलाडी इंटरनेशनल बॉक्सिंग मार्गदर्शक अरुण बुटे के मार्गदर्शन में विभागीय क्रीड़ा संकुल में प्रैक्टिस करते है.

खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर विभागीय क्रीड़ा संचालक डॉ.सुभाष रेवतकर, जिला क्रीड़ा अधिकारी अविनाश पुंड, तहसील क्रीड़ा अधिकारी पवन मेश्राम, आशा मेश्राम, क्रीड़ा अधिकारी दीपक समुद्रे, शशिकांत कळंबे, अभय महल्ले ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.