Published On : Fri, Aug 23rd, 2019

दो महीने पहले ही दीवाली के लिए ट्रेनों की टिकटों पर ‘ दलालों का राज ‘

Advertisement

आम नागरिकों को मिल रही है वेटिंग

नागपुर: दिवाली को अब दो महीने बचे हैं. इस त्यौहार के लिए कई लोग अपने-अपने घरों तक आने-जाने के लिए ट्रेनों में रिजर्वेशन की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन त्यौहार के दौरान सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल है. बताया जा रहा है कि ज्यादातर टिकटों पर दलालों ने कब्जा कर लिया है. दीपावली के दौरान सफर के लिए ट्रेनों का ऑनलाइन रिजर्वेशन स्टेटस देखने पर सामान्य नागरिकों को मायूसी हाथ लग रही है.

इस अवधि में ट्रेन संख्या 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस में 25 से 30 अक्तूबर तक स्लीपर में 54 वेटिंग, थर्ड एसी में 32, ट्रेन 12860 गीतांजलि एक्सप्रेस में 28 से 30 अक्तूबर तक थर्ड एसी में 6 वेटिंग है. तेलंगाना एक्सप्रेस में तो 25 से 29 अक्तूबर तक रिग्रेट बताया गया है यानी वेटिंग अधिक होने की वजह से अब वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है. ट्रेनों में जगह की अभी से मारामारी के बीच निकट भविष्य में रेलवे कुछ विशेष ट्रेनें चलाने की व्यवस्था कर सकता है.

ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति इस प्रकार है.

12810 हावड़ा-मुंबई मेल- 28 से 30 अक्तूबर-आरएसी 25, 12140 सेवाग्राम एक्स-29 अक्तूबर-आरएसी 111,12290 नागपुर-मुंबई दूरंतो- 30 अक्तूबर तक- 134, 12136 नागपुर-पुणे आजादहिंद- 28 से 30 अक्तूबर- 291,1210 बिलासपुर-पुणे आजादहिंद -28 से 30 अक्तूबर- 31,12114 नागपुर-पुणे गरीबरथ- 29 अक्तूबर- 367,1222 हावड़ा-पुणे दूरंतो- 31 अक्तूबर- 25,12625 केरला एक्सप्रेस 30 -अक्तूबर तक- 8,12629 तमिलनाडु एक्सप्रेस 25 व 30 अक्तू. – 2-3,12723 तेलंगाना एक्सप्रेस -25,26,28,29 – रिग्रेट,12409 गोंडवाना एक्स. -25,26,28 अक्तू. – 7 वेटिंग,18237 छत्तीसगढ़ एक्स. -25 अक्तूबर 11 12616 जीटी एक्स. -15,12622 तमिलनाडु एक्स. -4 12511 राप्तीसागर एक्स. 26,28 अक्तूबर — 3, 12296 संघमित्रा एक्स. -5 12652 संपर्क क्रांति एक्स- 12 है.