Advertisement
नागपुर: महानगर पालिका नागपुर में स्वच्छता विभाग की सक्रियता देखते ही बनती है। 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के निमित्त आयोजन के दौरान महापौर की उपस्थिति में मनपा प्रांगण ‘हरियाली’ में खूब गंदगी की गयी। 8 मार्च को नागपुर टुडे में खबर प्रकाशित हुयी और 9 मार्च को शहर के तमाम अख़बारों में ‘हरियाली’ पर बिखरे खाद्य सामग्री के पैकेट और पानी की बोतलों की तस्वीरें छपी।
हल्ला हुआ तो मनपा के स्वच्छता विभाग ने आज ‘हरियाली’ पर से गंदगी की सफाई करायी और सफाई कर्मियों ने ‘हरियाली’ से कचरा उठाकर मनपा की इमारत के बाहरी हिस्से में फेंक दिया। मनपा के जनसंपर्क विभाग के सामने वही कचरा अभी भी पड़ा हुआ है।