Published On : Mon, Feb 18th, 2019

दीनानाथ स्कुल अलुमनी ट्रस्ट ने दी शहीदों को श्रद्दांजली

Advertisement

नागपूर: देश में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों के लिए श्रद्दांजलि और आतंकवाद के खिलाफ नाराजगी का दौर अभी भी चल रहा है. कश्मीर (पुलवामा) में 14 फरवरी को बड़ा दुःखद आतंकी हमला हुआ है.

जिसमें देश के 42 वीर जवान शाहिद हुए. उन शहीद वीरों को भावपूर्ण श्रधांजलि देने के लिए दीनानाथ स्कुल अलुमनी ट्रस्ट की ओर सदस्य इक्कठा हुए. इस दौरान मौजूद कुणाल मौर्य ने शहीदों की याद में कुछ शब्द भी कहे.

इस दौरान मौजूद सदस्यों ने शहीदों को लेकर अपनी भावनाएं भी व्यक्त की. इस हमले की सभी मौजूद लोगों ने निंदा की और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने की मांग भी प्रधानमंत्री से की.