Advertisement
इरव्हा (टे.)(चंद्रपुर)। : ब्रम्हपुरी तालुका के दिघोरी-नदीघाट(माहेरणा) की ओर जानेवाले रास्ते का काम गत 7-8 महीनों से सुस्त पड़ने से परिवहन में काफी परेशानीयां निर्माण हो रही है. जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है.
दिघोरी गांव से भंडारा जिले में बहने वाली वैनगंगा नदी की ओर नदी घाट (माहेरणा) रास्ते का निर्माण करने के लिए रास्ते के साइड में बड़े-बड़े बोल्डर गिट्टी डाली गयी है. जिससें राहगीरों को परेशानी हो रही है. इसकी ओर संबधित विभाग ने ध्यान देना चाहिए ऐसी मांग की नागरिकों की ओर से की जा रही है.
Advertisement