Published On : Wed, Feb 25th, 2015

अकोला : अण्णा के समर्थन में अकोला में धरना

Advertisement


dharna 2
अकोला।
जमीन अधिग्रहण कानून को लेकर अण्णा हजारे आंदोलन कर रहे हैं. उनके समर्थन में वरिष्ठ समाजसेवक अण्णा हजारे प्रणित भ्रष्टाचार विरोधी जनआंदोलन न्यास की ओर से अकोला के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने 24 फरवरी को एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया कि केंद्र सरकार ने भूमिअधिग्रहण कानून 2013 में बदलाव के लिए अधिसूचना निकाली है, जो किसानों के विरोध में है. इसलिए भूमिअधिग्रहण कानून 2013 अधिसूचना पीछे लेने की मांग को लेकर समाजसेवक अण्णा हजारे ने दिल्ली में जंतर-मंतर के सामने धरणा आंदोलन शुरू किया है. इस आंदोलन के समर्थन में भ्रष्टाचार विरोधी जनआंदोलन के डा. गजानन माली, दिनेश काठोले, शिवराज पाटील, हिम्मतराव काले, कैलास शिंदे, ज्ञानेश्वर ठाकरे, रामदास राऊत, संजय चिंचोलकर, दत्तात्रय भटकर, साबीर हुसेन, प्रदीप देशमुख आदि ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना आंदोलन किया .

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above