Published On : Wed, Jul 18th, 2018

धनगर समाज को आरक्षण देंगे या नहीं साफ बताएं – धनजंय मुंडे

Advertisement

नागपुर: अब धनगर समाज सरकार से यह पूछ रहा है. लिहाजा मुख्यमंत्री धनगर समाज को आरक्षण देंगे या नहीं यह साफ करने का सवाल विरोधी दल के नेता धनंजय मुंडे ने सरकार से चर्चा के दौरान किया है. धनगर समाज के आरक्षण को लेकर अल्पकालीन चर्चा हुई, जिस दौरान मुंडे ने यह निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि टीस स्वयंसेवी संस्था है. इस संस्था को कोई भी संवैधानिक अधिकार या दर्जा नहीं होने के बाद भी उनकी पेश रिपोर्ट कानून की कसौटी में कैसे मान्य किया जाएगा इस पर शंका जाहिर की.

उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री विष्णु सावरा धनगर समाज को आरक्षण नहीं दिया जा सकता ऐसा कहा था. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी धनगर समाज के आरक्षण के विरोध में बयान दे दिया. अब जब इनके नेता ही इस संबंध में विरोधी बयान दे रहे हैं तो फिर सरकार कैसे आरक्षण कैसे देगी यह सबसे बड़ा सवाल उठता है.