Published On : Mon, Nov 9th, 2020

अनियमितताओ को लेकर DGCA ने एयरपोर्ट परिसर के 30 अपार्टमेंट्स को भेजे नोटिस

Advertisement

mihan nagpur property

नागपुर– नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए ( (DGCA)) ने नागपुर में मल्टी-मॉडल इंटरनेशनल कार्गो हब और एयरपोर्ट (MIHAN) परिसर में करीब 30 बिल्डिंग्स, अपार्टमेंटस के निवेशकों और मालिकों को नोटिस दिए गए है.

जानकारी के अनुसार नियमों को ताक पर रखकर यह इमारतें बनाई गई है. नियम के अनुसार बिल्डिंग, रिहायशी अपार्टमेंट के फ्लोर बढ़ाने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए ( (DGCA)) की मंजूरी जरुरी होती है.

लेकिन निवेशको की ओर से नियमों की अनदेखी की गई है. ऐसे लगभग 30 इमारतों को नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए ( (DGCA)) की ओर से नोटिस भेजा गया है. ‘ नागपुर टुडे ‘ (Nagpur Today) की ओर से 30 मालिकों और अपार्टमेंट्स के नामों की लिस्ट नीचे दी गई है.