भंडारा। सागवान वृक्षों की कटाई की अनुमति देने के लिए रिश्वत मांगनेवाले लाखनी के वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रदीप ढोले को एसीबी ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. ढोले ने इस कार्य के लिए लाखनी निवासी शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता का लकड़ियों की खरीदी-बिक्री का व्यवसाय है. उसने लाखनी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत सागवान के वृक्ष खरीदे थे. उन्हीं वृक्षों की कटाई के लिए उसने नियमानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रदीप ढोले से अनुमति मांगी थी, लेकिन ढोले ने अनुमति देने के लिए शिकायकर्ता से 3 हजार की रिश्वत की मांगी.
शिकायतकर्ता ने एसीबी के भंडारा कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाकर वनपरिक्षेत्र अधिकारी ढोले को शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया. यह कार्रवाई भंडारा एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक प्रशांत कोलवाडकर के दल ने की.