Published On : Thu, Jan 22nd, 2015

भद्रावती : कॉपर वायर चोरी करने वाला गिरोह पुलिस हिरासत में


भद्रावती (चंद्रपुर)।
यहां के डब्लू.सी.एल. ऊर्जाग्राम वर्कशॉप के स्वींग और काउड इलेक्ट्रीक मोटर से कॉपर कॉइल चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्राप्त जानकरी के अनुसार 12 जनवरी की मध्यरात्री में डब्लू.सी.एल. ऊर्जाग्राम वर्कशॉप के स्वींग और काउड इलेक्ट्रीक मोटर से 9 नग 217 किलों कॉपर कॉइल चोरी हो गयी थी. जिसकी कीमत 65000 हजार रुपये आंकी गयी है. इसकी शिकायत डब्लू.सी.एल. अधिकारियों ने पुलिस थाने में दर्ज की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 7/15, 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर दिया था. गौरतलब है कि 8 जनवरी को इसी वर्कशॉप से 40 आयरन स्टिल प्लेट चोरी की गयी थी. जिसकी कीमत 35000 बतायी गयी है.

पुलिस अधिक्षक राजीव जैन ने उपविभागीय पुलिस अधिकारी वरोरा जायसवाल को घटनास्थल पहुंच कर आरोपियों की तलाश करने के आदेश दिए. भद्रावती थानेदार अशोक साखरकर ने विशेष टिम गठित करके जांच शुरू कर दी. पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि सभी आरोपी चंद्रपुर में है. जानकरी के आधार पर पुलिस ने मध्यरात्री जाल बिछाकर आरोपीयों को चोरी के माल समेत गिरफ्तार किया. आरोपियों में हासिम खान कासिम खान (27) बिनबागेट, बालाजी भैयाजी दुर्योधन (26) नगीनाबाग, इसरथ खान इस्माइल खान (25) महाकाली कॉलरी, शेख अमीर हमीद शेख (25) बिनबागेट चंद्रपुर निवासी शामिल है. आरोपियों को 19 जनवरी तक पुलिस रिमांड में रखा गया है.

Gold Rate
13 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,24,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,15,400/-
Silver/Kg ₹ 1,80,700/-
Platinum ₹ 52,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

यह कार्रवाई थानेदार अशोक साखरकर के मार्गदर्शन में सपोनि डब्लू एच. हेमने, सहा. फ़ौजदार किशारे मित्तवार, हवालदार राजेश वर्हाडे, पुलिस नाईक विठ्ठल सरपाते, नविन ठाकुर, कुश खरबशी, सचिन गुरनुले ने की.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement